मैं अपने कर्तव्यो का निर्वाह करते हुए विद्यालय की आत्मा का दर्शन कराना चाहता हूँ 2002 से यह संस्था समाज को सुसज्जित शिक्षा प्रदान कर रही है हमारे विद्यालय से शिक्षित छात्राए समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे अपनी कार्य कुशलता से विद्यालय को गौरवान्वित कर रही है। मैं पुण्यात्मा स्व0 श्री रामकिशोर गुप्ता जी, स्व0 डॉ0 चमन लाल गुप्ता जी, स्व० अनिल गुप्ता जी एवं स्व० कृष्ण कुमार मित्तल जी, श्री तेजस्वी भगवान मित्तल जी, श्री मदन लाल बंसल जी का आभारी हूँ जिन्होने अपने अनुभवो और ज्ञान के स्वरूप “सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज" का निर्माण किया। जो सागर आज विस्तार और गहराई प्राप्त कर चुका है। विद्यालय के विकास मे कोषाध्यक्ष संस्थापक श्री मदन लाल बंसल जी, उप प्रबन्धक श्री गौरव गुप्ता जी, अनुज बंसल एवं प्रधानाचार्या सुश्री वन्दना मित्थल जी का योगदान विशेष है। जो अपनी सोच और मेहनत से विद्यालय को निरन्तर नई ऊँचाईयों की ओर ले जा रहे है।
इसी के साथ मै अपने विद्यालय के संथापक सदस्य, अध्यापकों, अध्यापिकाओ व अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद करता हूँ, और आशा करता हूँ कि विद्यालय को सभी निरन्तर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
प्रबन्धक सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज, सरधना (मेरठ)
- नीरज गुप्ता