धार्मिक, ऐतिहासिक, व्यापारिक, विश्वविख्यात नगरी सरधना, जिसमे कभी महिला का गौरवमय शासन रहा है, मेरठ मुख्यालय से 20 किमी0 दूर स्थित है। प्राकृतिक संसाधनो से भरपूर सरधना बालिकाओं को शिक्षा देने में काफी पिछड़ा रहा है।
सनातन धर्म गल्स इन्टर कॉलिज, प्रबन्धन समिति ने विचार कर बहुत ही कम शल्क में बालिकाओं को। शिक्षा देने का निर्णय लिया। विद्यालय को उत्तर प्रदेश शासन से इन्टर तक की वित्तविहीन मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में विद्यालय का अपना एक विशाल और सभी सुविधाओ से सम्पन्न भवन शहर के मध्य निर्मित है। आज विद्यालय मे सभी वर्गों की छात्राएं विभिन्न विषयों में अध्ययनरत् है। विद्यालय का यू.पी. बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहता है इस कारण विद्यालय को सरकार द्वारा ऐ ग्रेडप्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है। छात्राएं विद्यालय में या अन्य शिक्षण संस्थानो मे होने वाले सांस्कृतिक, शैक्षिण, वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमो मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और उन्होने अनेक बार प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है।
विद्यालय समय-समय पर अभावहीन छात्राओ को यथासम्भव शुल्क-मुक्ति, ड्रेस, किताबें, जूते और मौजे आदि की व्यवस्था भी अपने और विद्या प्रेमी जनो के माध्यम से करता रहा है। छात्राओं में विद्या के प्रति जिज्ञासा, लग्न और जागररूकता बढ़े इस लिए प्रत्येक वर्ष कक्षा 10 व 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त बालिकाओं को पूर्व प्रबंधक संस्थापक सदस्य स्व० रामकिशोर गुप्ता की स्मृति मे उनके सुपुत्र सौरभ गुप्ता एवं गौरव गुप्ता द्वारा छात्रवृत्ति नकद राशि के रूप में दी जाती है। साथ ही शिक्षक दिवस पर श्रीमति कृष्णलता देवी छात्रवृत्ति जो उनके सुपुत्र श्री अनिल गुप्ता व श्री डॉ0 अरूण गुप्ता द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्रा को नकद राशि के रूप मे दिए जाते है। साथ ही प्रतिवर्ष दो शिक्षिकाओ को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका पुरस्कार भी इन्ही बन्धुओ द्वारा नकद राशि के रूप में दिया जाता है।
विद्यालय के भवन निर्माण मे सरधना के पूर्व विधायक स्व० प्रो0 रविन्द्र पुण्डीर ने 4 शिक्षण कमरो का निर्माण अपनी विद्यालय निधि से कराया। श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं श्री हेमसिंह पुण्डीर द्वारा भी अपनी विद्यालय निधि से एक-एक शिक्षण कक्ष विद्यालय मे बनवाये। पूर्व सरधना विधायक ठा0 संगीत सोम जी ने विद्यालय की चार । चार दिवारी निर्माण हेतु विधायक निधि से योगदान दिया है। छात्राओं में सामाजिक, धार्मिक, पारिवारिक, प्राकतिक ज्ञान की वृद्धि हेतु विद्यालय अध्यापक/अध्यापिकाओं के सहयोग से समय-समय पर देशाटन (भ्रमण) के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलो पर छात्राओ को ले जाया जाता रहा है। सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व हिन्द परिषद के अध्यक्ष स्व० श्री अशोक सिंधल जी स्कूल छात्राओ, शिक्षिकाओ को अपने आशीष वचनो से लाभान्वित कर चुके है।
संस्थापक सदस्य सनातन धर्म गर्ल्स इण्टर कॉलिज, सरधना (मेरठ)
- मदन लाल बंसल